हल्द्वानी : पुलिस और एसओजी ने एक पेंटर समेत दो लोगों को 149 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में तीन लाख रुपये बताई जा रही है। दोनों आरोपितों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोर्ट में पेश कर उन्हें जेल भेजने की तैयारी है।
एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि नशे के खिलाफ पूरे जिले में अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार की सुबह कोतवाली पुलिस व एसओजी ने टांडा जंगल में चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो युवकों को रोका। तलाशी लेने पर इनके कब्जे से 149 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपितों ने अपना नाम मूल निवासी ग्राम जानिब नगला शिव मंदिर के पास मिलक रामपुर व हाल लालडांठ निवासी राजू मौर्या व ग्राम जानिब नगला शिव मंदिर के पास मिलक रामपुर निवासी रोहताश को बताया।
राजू ने बताया वह हल्द्वानी में पेंटर का काम करता है। रामपुर के रहने वाले दोस्त के साथ मिलकर उसने स्मैक बेचने का काम शुरू किया। बरेली में एक मुस्लिम से स्मैक खरीदकर व हल्द्वानी लाते थे। यहां स्कूलों के बाहर व पर्वतीय क्षेत्रों में स्मैक बेची जाती थी।
पुलिस ने दोनों आरोपितों पर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपितों की बाइक सीज कर दी गई है। टीम में कोतवाल हरेंद्र चौधरी, एसओजी प्रभारी नंदन रावत, ट्रांसपोर्टनगर चौकी इंचार्ज संजीत राठौर, कांस्टेबल अनिल टम्टा, अशोक रावत, कुंदन कठायत, भानू प्रताप व त्रिलोक सिंह मौजूद रहे।
एक ग्राम की कीमत 2500
आरोपितों ने बताया कि वह एक ग्राम स्मैक को 2500 रुपये में बेचते थे। हल्द्वानी में उनके कई ग्राहक बंधे हुए हैं। समय-समय पर बरेली से स्मैक लाकर वह उन्हें सप्लाई करते थे।
No driving and getting a walgreen pharmacy store locator , share feedback.
The site is in its initial stages at the moment, but by February 1, it will be an entire source for healthier eating and nutritional supplements related to fungal disease.