अग्निपथ भर्ती योजना पर युवाओं के विरोध के बीच बोले बाबा रामदेव, सरकार कर रही करेक्शन

उत्तराखंड देहरादून

योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि अग्निपथ में जो करेक्शन होगा सरकार कर रही है। उन्होंने युवाओं से अपील कि है कहा कि धीरज रखने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आंदोलन के स्वर गूंज रहे है कुछ न कुछ समाधान जरूर निकलेगा। योग गुरु बाबा रामदेव ने हिंसा करने वाले युवाओं से अग्नीपथ पर नहीं योग पथ पर चलने और अपने आंदोलन को अहिंसक रखकर करने की अपील की है।

यह बात योग गुरु बाबा रामदेव ने योगाभ्यास के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि ट्रेन फूंकने से हिंसा करने से आगजनी करने से राष्ट्र की संपत्ति को नुकसान होता है और आप सेना में जाकर जिस देश की सेवा करना चाहते हैं क्या वह हिंसा और आगजनी से संपत्ति को नुकसान पहुंचा कर होगी।

बाबा रामदेव ने कहा कि मुझे लगता है कि धीरज रखने की आवश्यकता है धैर्य पूर्वक इस आंदोलन के स्वर भी अब गूंज रहे हैं तो कुछ न कुछ समाधान अवश्य निकलेगा थोड़ा शांति का योगदान दें। कहा कि सेवा चाहे 1 दिन की मिले, चाहे 4 साल की मिले चाहे 5 साल की मिले, कुछ कह रहे हैं यह पीरियड 7 साल का होना चाहिए जो भी सरकार निर्धारित करें और जितने भी देश के बुद्धिजीवी है इस पर सबकी राय आ चुकी है। सबके स्वर सत्ता के कानों तक पहुंच चुके हैं।

2 thoughts on “अग्निपथ भर्ती योजना पर युवाओं के विरोध के बीच बोले बाबा रामदेव, सरकार कर रही करेक्शन

  1. Anxiety symptoms that can lead to insomnia include: Tension Getting caught up in thoughts about past events Excessive worrying about future events Feeling overwhelmed by responsibilities A general feeling of being revved up or overstimulated It’s not hard to see why these symptoms of general anxiety can make it difficult to sleep.
    for your insurance problems.How can I tell if a https://ivermectinfastmed.com/ ivermectin 1mg and read more about the benefits here.
    When fresh tissue from a chondrosarcomas is viewed under a microscope after a biopsy, lower grade chondrosarcomas will exhibit increasing amounts of relatively acellular cartilage stroma as well as regions of modestly increased cellularity.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *