देहरादून। उत्तराखं डमें पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही वर्षा का क्रम थम गया है। प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में धूप खिलने से तापमान में भी बढ़ोतरी होने लगी है।
हल्की से मध्यम वर्षा होने के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी गुरूवार को मौसम शुष्क रह सकता है। हालांकि, कल से पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा होने के आसार हैं।
प्री-मानसून शावर फिलहाल हो गए हल्के
मानसून की दस्तक से पहले उत्तराखंड में चल रहे प्री-मानसून शावर फिलहाल हल्के हो गए हैं। जिसके चलते बुधवार को ज्यादातर क्षेत्रों में दोपहर बाद आसमान साफ हो गया था और चटख धूप खिली।
गुरूवार को प्रदेशभर में मौसम रहेगा शुष्क
ऐसे में पारे में भी कुछ उछाल आया है। पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम सुहावना बना हुआ है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, गुरूवार को प्रदेशभर में मौसम शुष्क रह सकता है। जिससे तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस तक वृद्वि हो सकती है।
शुक्रवार से कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा संभव
ठसकेक बाद शुक्रवार से अगले कुछ दिन प्रदेश में ज्यादातर हिस्सों में आंशिक से लेकर मुख्य रूप् से बादल छाये रह सकते हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा संभव है। मानसून की दस्तक में अभी समय लग सकता है।
great article
great article
Outstanding feature
Outstanding feature
Some 200,000 people in the U.
offers received from pharmacies to get low prices when you cialis and grapefruit on account it is modestly-priced and produces exceptional
In most cases, symptoms of the flu e.