निजी स्कूलों के समान हो गया है सरकारी स्कूलों की शिक्षा का स्तर : मेयर

उत्तराखंड देहरादून

देहरादून। एजुकेशनल मिनिस्टीरियल ऑफिसर्स एसोसिएशन उत्तराखंड का द्विवार्षिक अधिवेशन गुरुवार से इन दोनों के नुस्खे लक्ष्मण चौक में शुरू हुआ। इसमें ऑफिसर की ओर से पुरानी पेंशन बहाल करने, अटल आदर्श स्कूल में कनिष्ठ सहायक की नियुक्ति करने और शिथिलीकरण की तिथि 30 जून तक विस्तारित करने सहित तमाम मांगे भी उठाई गई।

विशिष्ट अतिथि के तौर पर बोलते हुए मेयर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि इस जमाने में लोग अपने बच्चों को बड़े-बड़े निजी स्कूलों में पढ़ाना चाहते थे। मगर पिछले कुछ सालों में सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर इतना बेहतर हुआ है। ऐसे में आज लोग अपने बच्चों को कम खर्च में अच्छी शिक्षा दे पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सब शिक्षकों के साथ-साथ शिक्षा विभाग के मिनिस्टीरियल ऑफिसर और कर्मचारियों की मेहनत का नतीजा है। शुक्रवार को एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी के चुनाव होंगे । अधिवेशन के दौरान प्रांतीय अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट, प्रांतीय महामंत्री वीरेंद्र सिंह गुसाईं, साबर सिंह, विनोद पयाल, मुकेश बहुगुणा और सुभाष रतूडी बड़ी संख्या में अधिकारी मौजूद रहे।

2 thoughts on “निजी स्कूलों के समान हो गया है सरकारी स्कूलों की शिक्षा का स्तर : मेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *