देहरादून। प्रवक्ता पद पर पदोन्नति ना होने से आक्रोशित एलटी शिक्षकों ने शुक्रवार से शिक्षा निदेशालय पर धरना शुरू कर दिया है। उनकी मांग है कि वर्षों से एलटी संवर्ग में सेवाएं दे रहे शिक्षकों को प्रवक्ता पद पर पदोन्नति शीघ्र दी जाए। ये शिक्षक इससे पूर्व बुधवार को शिक्षा निदेशालय में माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर को ज्ञापन सौंप चुके हैं। लेकिन इसके बाद भी विभाग की ओर से कोई आश्वासन ना मिलने पर धरना शुरू किया गया। समिति के संयोजक केशर सिंह रावत व दिवाकर पैन्यूली ने कहा कि सरकार तदर्थ शिक्षकों के नाम पर एलटी शिक्षकों से छल कर रही है। कई बार शिक्षा मंत्री और निदेशक माध्यमिक से इस संदर्भ में वार्ता कर चुके हैं। पहले एलटी से प्रवक्ता पदों पर सौ दिन में पदोन्नति का वादा किया गया था, लेकिन चार महीने से पदोन्नति की फाइल शिक्षा निदेशालय में धूल फांक रही है। धरने में शिक्षक नेता वीरेंद्र मोहन तिवारी, विनोद जोशी शामिल रहे।