कुणाल की हत्या के मामले में आठ नामजद और 20 से ज्यादा अज्ञात युवकों पर मुकदमा, मुख्य आरोपित से की जा रही पुछताछ़

अपराध उत्तराखंड हरिद्वार

भगवानपुरः शुक्रवार को हुए गैंगवार के दौरान हुई हत्या के मामले में भगवानपुर पुलिस ने आठ नामजद तथा 20 से 25 अज्ञात युवकों पर मुकदमा दर्ज किया है। शुक्रवार को हुए गैंगवार के दौरान कुणाल उर्फ बाबू की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मुख्य आरोपित रोहित राणा को हिरासत में ले लिया है। रोहित राणा से पूछताछ की जा रही है।

कुणाल उर्फ बाबू पर जानलेवा हमला कर दिया था
शुक्रवार दोपहर दो बजे, प्रेमाराजपुर चौराहे पर कुणाल उर्फ बाबू और दीपक सैनी निवासी प्रेमराजपुर पर 6 युवकों ने धारदार हथियारों व लाठी-डंडों से हमला कर दिया था। इस दौरान दीपक सैनी मौके से भाग गया था। जबकि कुणाल उर्फ बाबू पर जानलेवा हमला कर दिया था। जिसमें कुणाल उर्फ बाबू की मौत हो गई थी।

20 से 25 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
ठसी मामले में पुलिस ने मृतक के भाई आशीष कुमार निवासी इंदिरा विहार कालोनी सुनहरा कोतवाली गंग नहर की तहरीर पर रोहित राणा निवासी करौंदी, बंटी उर्फ बल सिंह निवासी खेड़ा बिलासपुर, सचिन कश्यप् निवासी गैस प्लांट भगवानपुर, योगेश डीलर निवासी चोली सहाबुद्दीनपुर, शुभम राणा निवासी रूहालकी, शशांक निवासी रूहालकी, आकाश गुर्जर निवासी शाहपुर, बाहुबली उर्फ अमन निवासी रूहालकी तथा 20 से 25 अन्य अज्ञातों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस मामले में पुलिस आरोपितों के घरों पर दबिश दे रही है। इस मामले में एक युवक को हिरासत में लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *