वीरेंद्र गुसाईं एजुकेशनल मिनिस्टीरियल ऑफिसर्स एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष चुने गए हैं। जबकि साबर सिंह रौथाण प्रांतीय महामंत्री बने हैं। शनिवार को कार्यकारिणी चुनावों के परिणाम जारी किए गए।
हिंदू नेशनल स्कूल में हुए चुनाव में कुल 12 पदों के लिए वोटिंग हुई थी। चुनाव में मुख्य मुकाबला अध्यक्ष और महामंत्री पद पर था। अध्यक्ष पद पर प्रदीप कुमार यादव,सीताराम पोखरियाल और वीरेंद्र गुसाईं के बीच त्रिकोणीय मुकाबला था। जबकि प्रांतीय महामंत्री पद पर नितिन टंडन , साबर सिंह रौथाण और सुभाष रतूड़ी के बीच कांटे की टक्कर हुई। विनोद पयाल को उपाध्यक्ष, कमलेश पुरोहित को प्रचार मंत्री, कमल किशोर को संयुक्त मंत्री, किशन सिंह को संगठन मंत्री और नरेश अवस्थी को चुना गया। इस दौरान दून जिलाध्यक्ष प्रदीप घिल्डियाल, बलवंत सिंह पवार, भैरव दत्त भट्ट, दिनेश शाह,महादेव मैठाणी,राजेंद्र वर्मा और संजय भास्कर सहित कई लोग मौजूद रहे।
I do so little in the house, I am afraid people will begin to see me as lazy as I have no diagnosis to tell them.
Some people use the Internet to buy generic cialis can offer men?
Diagnosis and TreatmentDiagnosis of lung cancer may be made by physical examination, chest X rays, bronchoscopy see bronchoscope , or percutaneous needle biopsy insertion of a fine needle through the skin and into the lung to obtain tissue for study.