मौसम विभाग ने पांच पर्वतीय जिलों में बुधवार और गुरुवार को भारी बारिश, भूस्खलन और नदी, नालों में पानी बढ़ने की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि बुधवार और गुरुवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश के आसार हैं।
देहरादून, नैनीताल, चंपावत और पौड़ी में बुधवार को बारिश हो सकती है। इस दौरान चट्टानें खिसकने, भूस्खलन और नदी-नालों में उफान आने की आशंका है। प्रदेश के पर्वतीय और मैदानी जिलों में बुधवार सुबह से ही बारिश हो रही है। बारिश की वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है।