आठ से 14 साल तक के 3900 खिलाड़ियों को मिलेगी छात्रवृत्ति, खेलों में प्रदर्शन के आधार पर होगा चयन

उत्तराखंड देहरादून

प्रदेश की नई खेल नीति में मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के तहत आठ से 14 साल तक के 3900 खिलाड़ियों को हर महीने छात्रवृत्ति मिलेगी। छात्रवृत्ति के लिए खेलों में प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का एक साल के लिए चयन किया जाएगा। शासन की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है।

आदेश में कहा गया है कि राज्य के 8 वर्ष से 14 वर्ष तक के हर जिले के 150 बालक और 150 बालिकाओं को हर महीने 1500 रुपये छात्रवृत्ति दी जाएगी। छात्रवृत्ति के लिए बालक एवं बालिकाओं का चयन उनकी शारीरिक क्षमता जैसे स्पीड, स्टैमिना, स्ट्रेंथ का आंकलन केंद्र सरकार की ओर से मान्यता प्राप्त मानकों के आधार पर किया जाएगा। हर स्कूल के चयनित छात्र, छात्राओं का न्याय पंचायत स्तर पर परीक्षण होगा।

न्याय पंचायत के बाद ब्लॉक स्तर पर और अन्तिम परीक्षण जनपद स्तर पर किया जाएगा। जनपद स्तर पर मेरिट के आधार पर हर आयुवर्ग में पहले 25 बालक एवं 25 बालिकाओं को छात्रवृत्ति दी जाएगी। यह छात्रवृत्ति एक वर्ष के लिए होगी, अगले साल छात्रवृत्ति के लिए फिर से सभी का परीक्षण होगा और नई मेरिट लिस्ट बनेगी।
इस आयुवर्ग के इतने खिलाड़ियों को मिलेगी छात्रवृत्ति
प्रदेश के 8 से 9 वर्ष के 25 बालक एवं इतनी ही बालिकाओं, 9 से 10 वर्ष के 25-25 खिलाड़ियों, 10 से 11 वर्ष के 25-25 खिलाड़ी, 11 से 12 वर्ष के 25-25 खिलाड़ी 12 से 13 वर्ष के 25-25 खिलाड़ी, 13 से 14 वर्ष के 25 बालक एवं 25 बालिकाओं को हर महीने 1500 रुपये छात्रवृत्ति मिलेगी।

छात्रवृत्ति योजना से अलग-अलग खेलों में खिलाड़ी मिलेंगे। जिन बच्चों को शारीरिक क्षमता के आधार पर पहले साल छात्रवृत्ति दी जाएगी, वे अगले साल फिर छात्रवृत्ति के लिए मेहनत करेंगे जबकि जो मेरिट में आने से रह गए हैं वे अगली बार अच्छी मेहनत करेंगे। चार जुलाई को सभी जिला खेल अधिकारियों के साथ इस मसले पर वर्चुअल बैठक रखी गई है।
– डॉ. धर्मेंद्र प्रकाश भट्ट, संयुक्त निदेशक खेल।

 

2 thoughts on “आठ से 14 साल तक के 3900 खिलाड़ियों को मिलेगी छात्रवृत्ति, खेलों में प्रदर्शन के आधार पर होगा चयन

  1. We called the family and they all got up and left.
    Does an online pharmacy pay for a cialis pill products online? Will it be real or generic?
    Lots of fatty protein based broths, soups and stews.

  2. The HPV vaccine is safe and effective in preventing the majority of cervical cancers, precancer, and abnormal Paps.
    prices. It always has the lowestOrder remedies at best rx online pharmacy shipped to your door in low-cost high-value deal
    The surest way to tell gestational age early in pregnancy is with ultrasound.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *