देहरादून। कृषि, उद्यान, ग्राम्य विकास एवं सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार रथों को हरी झंडी दिखाकर राज्य के सभी जनपदों के लिए रवाना किया। प्रचार रथों के माध्यम से किसानों को फसलों का बीमा करने के लिए जागरूक किया जाएगा।
मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि राज्य में एक से सात जुलाई तक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तीसरे सप्ताह को विशेष प्रचार सप्ताह के तौर पर मनाया जा रहा है। कहा कि पीएम के नेतृत्व में सरकार किसानों की आय को दोगुना करने के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य के किसानों की फसलों को कीट बीमारियों, सूखा, अतिबृष्टि इत्यादि प्राकृतिक आपदाओं से फसल जोखिम को कम करने के लिए उनकी फसलों का बीमा कवर की सुविधा दी जा रही है। राज्य में दो बीमा एजेंसियां एसबीआई जनरल इंश्योरेंस (एसबीआई जीआई) और एग्रीकल्चर इंश्योरेशन कंपनी ऑॅफ इंडिया (एआईसी) काम कर रही है। 2016 से अब तक राज्य के 12 लाख 46 हजार किसानों को बीमित किया जा चुका है। जिसमें से 4 लाख 93 हजार किसानों को 410.01 करोड़ की बीमा लाभ दिया जा चुका है। कृषि निदेशक गौरीशंकर ने बताया कि मौसम खरीफ 2016 से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना चलायी जा रही है। योजना कृषि विभाग द्वारा संचालित की जा रही है। पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना उद्यान विभाग द्वारा संचालित की जा रही है। इस मौके पर संयुक्त कृषि निदेशक डॉ अजय कुमार शर्मा, सहायक निदेशक कृषि आरपी सेमवाल मुख्य उद्यान अधिकारी मीनाक्षी जोशी, रवि पांडेय क्षेत्रीय प्रबंधक एआईसी, मनीष गोयल एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के क्षेत्रीय प्रबंधक राजीव धीमान, शशीकांत भोसूरे, सुरेश लाल, भाजपा मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, पार्षद संजय नौटियाल भी उपस्थित रहे।
qh88 shizuihaode meiyouzhiyi nigeshabi caonimade cao hahhahah xiaosiwole
phim sex nh?t b?n
phim sex chau au
phim dit nhau
phim heo
sex dep
Trang ch?
Phim sex hay
Phim sex Vietsub
Phim sex kh?ng che
Sex hi?p dam
Sex h?c sinh
V?ng tr?m – Ngo?i t??nh
Phim c?p 3
Phim sex hay
Phim sex Vietsub