मसूरी में अतिक्रमण हटाने गई टीम से नोकझोंक, पुलिस ने खदेड़ा

उत्तराखंड देहरादून

मसूरी। मसूरी में प्रशासन, पुलिस, नगर पालिका, एमडीडीए और विद्युत विभाग की ओर से अतिक्रम हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी। गुरुवार को एसडीएम नरेश दुर्गापाल के नेतृत्व में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई शुरू हुई। टिहरी बस अड्डे पर अतिक्रमण करने वालों से टीम की तीखी नोकझोंक भी हो गई। पुलिस ने सभी को खदेड़ ते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी। एसडीएम नरेश दुर्गापाल ने बताया कि शहर में जहां कहीं पर भी अवैध रूप से अतिक्रमण किया गया है उसको ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। धवस्तीकरण की कार्रवाई भी की जा रही है।

62 thoughts on “मसूरी में अतिक्रमण हटाने गई टीम से नोकझोंक, पुलिस ने खदेड़ा

  1. купить диплом о высшем образовании цена отзывы [url=https://arusak-diploms.ru/]купить диплом о высшем образовании цена отзывы[/url] .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *