हरिद्वार में राज्यसभा सासंद ने विभिन्न सड़कों का लोकापर्ण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि विकास के लिए सरकार लगातार काम कर रही है।
न्यू शिवालिक नगर वार्ड नंबर 5 के नारायण वाटिका में बनी सभी सड़कों सहित विभिन्न सड़कों का राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने शुभारंभ किया। इस दौरान राज्य सभा सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का विकास हो रहा है। इस मौके पर शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. जयपाल सिंह चौहान, सभासद सुमन शर्मा आदि शामिल रहे। इस दौरान सभासदों ने राज्य सभा सांसद का स्वागत किया।