चमोली में मलबा आने से कई जगह हाईवे बंद, दून समेत अन्‍य ज‍िलों में आसमान में छाए हैं बादल

उत्तराखंड देहरादून

देहरादून:  उत्‍तराखंड में अध‍िकांश ज‍िलों में बादल छाए रहने के साथ ही हल्‍की वर्षा हो रही है। चमोली में बदरीनाथ हाईवे लामबगड़ खचडानाला, बेनाकुली, अनिमठ आदि स्थानों में मलबा आने से बंद हो गया है। यहां एनएच व बीआरओ की मशीन मलबा हटाने का काम कर रही है। हाईवे बंद होने से यात्री वाहनों की कतार लगी हैं।

देहरादून समेत कई ज‍िलों में छाए हैं बादल

देहरादून हर‍िद्वार, पौड़ी समेत कई ज‍िलों में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं।

मौसम व‍िभाग ने दी है वर्षा की चेतावनी

रुद्रप्रयाग और चमोली ज‍िले में आज भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है। मौसम व‍िभाग के अनुसार पर्वतीय ज‍िलों में भारी वर्षा के साथ पहाड़ में भूस्‍खलन की आशंका है।

1 thought on “चमोली में मलबा आने से कई जगह हाईवे बंद, दून समेत अन्‍य ज‍िलों में आसमान में छाए हैं बादल

  1. order our best ED meds today! Shop at viagra from usa pharmacy remain in the body?
    The general advice for MH-susceptibles is to be prudent in their exposure to excessive heat and exercise in hot environments, although that same advice holds true for non-MH-susceptible patients.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *