देहरादून। हरेला पर्व पर मदरसा मीकाजुल-बशारतिल इस्लामी बुड्ढी में पौधे रौपे गए। यहां पर मदरसा छात्रों, स्टाफ एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अफसर-कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। उप निदेशक हीरा सिंह बसेड़ा ने सभी को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई। इस दौरान बशारत शिक्षा विकास समिति बुड्ढी के सचिव इफ्तिकार अहमद, सलमान, अखलाक, अशरफ हासमी, हाफिज इरशाद, रियाज अहमद, बीपी त्रिवेदी और नौशाद अली आदि मौजूद रहे। उधर, भगत सिंह कॉलोनी में अल्पसंख्यक निदेशालय में अफसरों एवं कर्मचारियों ने पौधारोपण किया। आजाद कॉलोनी मदरसा दार ए अरकम में बच्चों ने पौधे लगाए। प्रबंधक मास्टर अब्दुल सत्तार, सचिव हाफिज शाहनजर, मौलाना वाजिद, कारी फरहान, कारी शावेज, अबुजर, अहमद आदि मौजूद रहे।