11 वर्षीय बच्चे के अपहरण के मामले लोगों में उबाल, टायरों को किया आग के हवाले, लगाया जाम

उत्तराखंड देहरादून

देहरादून : कावली रोड क्षेत्र में 11 वर्षीय बच्चे का अपहरण के मामले में स्वजनों व स्थानीय लोगों का सब्र सोमवार को जवाब दे गया। गुस्‍साए स्वजनों व स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर टायरों को आग लगा दी। पुलिस द्वारा स्वजनों से वार्ता के बाद लोगों को हटाकर ट्रैफिक को खुलवाया गया।

14 जुलाई से लापता है कृष

स्वजनों ने बताया कि बीते 14 जुलाई को उनका बच्चे कृष का किसी ने अपहरण कर लिया था। शहर कोतवाली को तहरीर देने के वाबजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।

बच्चे की तलाश की जा रही है : पुलिस

वह लगातार पुलिस चौकी व कोतवाली के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। शहर कोतवाल विद्या भूषण नेगी ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज की जा चुकी है। बच्चा कैमरे में अकेला ही जाता दिख रहा है। बच्चे की तलाश की जा रही है।

2 thoughts on “11 वर्षीय बच्चे के अपहरण के मामले लोगों में उबाल, टायरों को किया आग के हवाले, लगाया जाम

  1. Links to other sites are provided for information only — they do not constitute endorsements of those other sites.
    Does an online pharmacy pay for a kmart pharmacy simvastatin prices. Great savings on all drugs!
    Description The virus that causes dengue fever is called an arbovirus, which stands for arthropod-borne virus.

  2. Some common causes are ingestion of onions and plants in the Brassicaeae family, phenazopyridine, methylene blue and acetaminophen paracetamol.
    People should shop online and enjoy the lowest https://ivermectinfastmed.com/ ivermectin 0.2mg from the Internet.
    Many combination remedies contain antihistamines.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *