पहाड़ पर कल रात से हो रही बारिश, बागेश्वर-दफौट मोटर मार्ग 100 मीटर बहा, 8 सड़कें बंद

उत्तराखंड बागेश्वर

बागेश्वर: जिले में देर रात से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। जिसके कारण बागेश्वर-दफौट मोटर मार्ग किमी 32 में मलबा आने से अवरुद्ध हो गया है। सड़क पर भारी भूस्खलन हो रहा है। पहाड़ी खिसक गई है। 100 मीटर मोटर मार्ग बारिश के कारण बह गया है। जिले में आठ मोटर मार्ग आवागमन के लिए बंद हो गए हैं।

बुधवार को मौसम विभाग के अलर्ट के बाद कक्षा एक से 12 वीं तक के स्कूल, कालेज बंद रहे। शिक्षक और अन्य स्टाफ अवकाश पर नहीं रहे। बारिश के कारण बागेश्वर-दफौट मोटर मार्ग में भारी भूस्खलन हो रहा है। पहाड़ी खिसक रही है। जिससे कारण 100 मीटर मार्ग बह गया है। थुनाई-महिनिया मोटर मार्ग किमी एक में मलबा आने से बंद हो गया है। सौंग-खलीधार सड़क किमी तीन में बंद है। 

कपकोट-कर्मी मोटर मार्ग के किमी 14 और 15 में मलबा भर गया है। शामा-लीती सड़क किमी दो और सात में अवरुद्ध हो गई है। रिखाड़ी-बाछम मार्ग किमी 21, 22 में मलबा आने के कारण यातायात के लिए बंद हो गया है। इसके अलावा नामतीचेटाबगड़ मोटर मार्ग पर भूस्खलन हो रहा है। जिले में सात ग्रामीण, एक मुख्य जिला समेत आठ मोटर मार्ग आवागमन के लिए पूरी तरह बंद हो गए हैं।

अत्यधिक नुकसान होने वाली सड़कों की मरम्मत में लगभग एक सप्ताह लगने की उम्मीद है। इधर, जिला आपदा अधिकारी शिखा सुयाल ने कहा कि सड़कों को खोलने के लिए लोडर मशीनें लगाई गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *