हरिद्वार गंगा जल लेने आए कांवड़ यात्री की बाइक में आग लग गई। आग से बाइक पूरी तरह जल गई। हालांकि इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।
कनखल थाना क्षेत्र में गुरुवार को कांवड़ियों की बाइक में लगी आग। सुबह के समय देश रक्षक तिराहे के पास कावड़िए की बाइक में अचानक चलते चलते लगी आग। कावड़िया अपनी बाइक मौके पर छोड़ सामने स्थित पेट्रोल पंप से फायर स्प्रे लाया लेकिन वह भी खाली निकला। कुछ ही देर में बाइक जलकर स्वाहा हो गई। गनीमत रही कि जलती बाइक की चपेट में आकर किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ।
Outstanding feature