सैनिकों के कल्याण के लिए समर्पित है सरकार : जोशी

उत्तराखंड देहरादून

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने 1972 के भारत पाक युद्ध में शहीद हुए नायक गंगा दत्त की पत्नी शाखा देवी को शिविर कार्यालय में सम्मानित किया गया। उन्हें शौर्य सम्मान दिया गया। शहीद गंगा दत्त चमोली के थराली तहसील के विजयपुर गांव के रहने वाले थे।

सम्मान के बाद शाखा देवी ने केंद्र और राज्य सरकार का आभार जताया। उन्होंने कहा कि सरकार ने सैनिकों के कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। सैनिक कल्याण मंत्री जोशी ने कहा कि उत्तराखंड सैनिक भूमि है और हमारी सरकार सैनिकों के कल्याण के लिए समर्पित है। केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार सैनिकों सम्मान एवं कल्याण के लिए लगातार प्रयत्नशील एवं प्रयासरत है उन्होंने कहा कि आजादी के इस अमृत काल में 75 वर्षों के इस यात्रा में सैनिकों का योगदान महत्वपूर्ण है और इसी वर्ष भारत पाकिस्तान युद्ध के स्वर्ण जयंती यात्रा भी संपन्न हो रही है। ऐसे अमृत काल सरकार सैनिकों के प्रति सम्मान एवं श्रद्धा व्यक्त करती है। इस अवसर पर वीर चंद्र सिंह औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय भरसार के कुलपति प्रोफेसर अजीत कुमार कर्नाटक, दून विश्वविद्यालय के प्रबंध शास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर एच सी पुरोहित,शहीद की बेटी कमला पुरोहित और लोकेश आदि भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *