आदर्श टिहरी नगर पथरी जिला पंचायत सीट से युवा नेता के रूप में भाजपा नेत्री बबीता पंवार को दें मौका

उत्तराखंड हरिद्वार

हरिद्वार। अवगत हो कि जिला पंचायत चुनाव का दौर शुरू हो चुका है। साथ ही प्रत्याशियों कि दावेदारी के चर्चे भी खास नजर आ रहे हैं। वहीं इस बीच आदर्श टिहरी नगर पथरी जिला पंचायत सीट से एक नया व युवा नाम सामने आ रहा है। आदर्श टिहरी नगर पथरी जिला पंचायत सीट से भाजपा नेत्री बबीता पंवार धर्म पत्नी विजय पंवार ने नया व युवा चेहरा होने के चलते खुद पर विश्वास जताकर उम्मीदवार की दौड़ में शामिल होने की पेशकश सामने रखी है। बबीता पंवार सदैव ही जनहित की समस्याओं को समझती हैं और समस्याओं से जुझ रहे क्षेत्र के लोगों के साथ निस्वार्थ खड़ी रही हैं। उनका मानना है कि वह क्षेत्र की समस्याओं को अच्छे से समझती हैं और यदि वह यह चुनाव जीत जाती हैं तो अवश्य उनकी जीत के बाद क्षेत्र में सबको बदलाव नजर आएंगे। 

उनका कहना है कि क्षेत्र में कई तरह की आम समस्याएं है जिनमे  चिकित्सा, स्कूल, बच्चों के लिए खेल मैदान, जलभराव , बिजली कटौती मुख्य हैं। उन्होंने कहा कि अगर उनको टिकट मिलता है तो वह इन सभी समस्याओं के लिए प्रयासरत रहेंगी। पार्टी अगर उन्हें मौका देती है तो सभी समस्याओं का समाधान करना ही उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी।

उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में युवाओं की समस्याओं का पिटारा भरता ही जा रहा है चाहे फिर वह रोजगार को लेकर हो या फिर किसी वर्ग में कोई कमी। उन्होंने कहा कि वह युवा नेता के रूप में युवाओं के बीच रहकर उनकी परेशानियों को समझकर उचित उपाय के साथ उसका निस्तारण करेंगी। वहीं वह क्षेत्र की समस्याओं को भी हल करने की कोशिश करेंगी।

उन्होंने कहा कि 1981 में टिहरी बांध निर्माण के चलते वहां के कई गांवों के सैकड़ों परिवारों को पथरी के पास वन विभाग की जमीन पर बसाया गया था। उस दौर में यहां बसाए गए लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यहां के लोगों को अन्य क्षेत्रों की अपेक्षा सुविधाएं नहीं मिल पाई थी। वहीं इतने साल बीत जाने के बाद आज भी कई समस्याओं से क्षेत्र के लोगों को जुझाना पड़ता है। उनका उद्देश्य है कि सभी समस्याओं का समाधान हो।

महिलाओं और युवाओं को रोजगार के अवसर मिलें। जिससे की पलायन में भी रोक लग सके। बबीता ने कहा कि भाजपा ही विकास कर सकती है और इस क्षेत्र में वह भाजपा द्वारा विकास का जरिया बनने में व क्षेत्र  को नई विकास धाराओं से जोड़ने में तत्पर हैं।  

प्रदेश में चल रही कई तरह की योजनाओं को युवाओं व अन्य वर्ग के लोगों के बीच रखकर उसके लाभ से रूबरू कराना प्राथमिकता रहेगी।वहीं विजय पंवार का कहना है कि अगर पार्टी मौका देती है तो उनका प्रयास रहेगा की क्षेत्र की समस्याओं से जल्द से जल्द छुटकारा दिलाया जाए। मौका दिए जाने पर वह जीत सुनिश्चित कर भाजपा की झोली में डालेंगे। 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *