हल्द्वानी : सीबीएसई का बहुप्रतीक्षित 12th सेकेंड टर्म का परिणाम सुबह 10 बजे जारी हो गया है। नैनीताल के 20 स्कूलों में इस बार 12 के 5224 ने परीक्षा दी थी, जिनका रिजल्ट आज आ गया है।
एसएमएस, डिजिलॉकर आदि की सहायता से भी सीबीएसई टर्म 2 के रिजल्ट देखा जा सकता है। वेबसाइट क्रैश न हो इसके लिए डिजिलाकर में रिजल्ट की व्यवस्था की गई है।
विद्यार्थी डिजिलॉकर पर जाकर अकाउंट बनाएं। यहां पर रिजल्ट के साथ-साथ मार्कशीट भी उपलब्ध कराई जाएगी। अंकतालिका के लिए विद्यार्थियों को पिन दर्ज करने की जरूरत होगी, ये पिन स्कूलों द्वारा दिया जाएगा।
विद्यार्थी यहां देखें परिणाम
12वीं के परिणामों को आधिकारिक वेबसाइट cbresults.nic.in के साथ ही निम्न वेबसाइटों पर भी देखा जा सकता है।
cbse.digitallocker.gov.in
cbse.gov.in
parikshasangam.cbse.gov.in
great article