नाबालिग के पेट में हुआ दर्द, अस्‍पताल पहुंची तो शौचालय में दिया बच्‍चे को जन्‍म, जच्चा-बच्‍चा दोनों की मौत

उत्तराखंड रुद्रप्रयाग

रुद्रप्रयाग : उत्‍तराखंड के रुद्रप्रयाग में एक नाबालिग पेट में दर्द होने की शिकायत लेकर अस्‍पताल पहुंची। लेकिन वहां उसे प्रसव पीड़ा हुई और उसने शौचालय में बच्‍चे को जन्‍म दिया। हालांकि दोनों की मौत हो गई। वहीं इस घटना के सामने आने से क्षेत्र में चर्चा का माहौल गर्म है।

नाबालिग ने अस्पताल में ही तोड़ दिया दम

बताया गया कि नाबालिग नौ माह से गर्भवती थी। मामला जिला मुख्यालय के नजदीक का बताया जा रहा है। डिलीवरी के बाद नाबालिग ने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया, वहीं बच्‍चे की भी मौत हो गई। मृत नवजात भनक सफाई कर्मियों को शनिवार की सुबह लगी।

बच्‍चे को शौचालय में दिया जन्म

जानकारी के मुताबिक पेट दर्द की शिकायत पर नाबालिग की मां उसे जिला अस्पताल लेकर आई थी। चिकित्सकों को भी लड़की के गर्भवती होने की जानकारी नहीं थी। वहीं लड़की ने बिना चिकित्सकों की जानकारी के ही बच्‍चे को शौचालय में जन्म दिया।

5 thoughts on “नाबालिग के पेट में हुआ दर्द, अस्‍पताल पहुंची तो शौचालय में दिया बच्‍चे को जन्‍म, जच्चा-बच्‍चा दोनों की मौत

  1. This type of high blood pressure, called secondary hypertension, tends to appear suddenly and cause higher blood pressure than does primary hypertension.
    Find effective treatments online everyday with heb pharmacy includes information. See the ED natural treatment options.|
    The treatment of low-grade lesions may adversely affect subsequent fertility and pregnancy.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *