हल्द्वानी: दमकल विभाग कार्यालय के पास एक व्यक्ति की सड़ी लाश मिली है। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं। अभी तक उसके बारे में कुछ भी पता नहीं चल पाया है।
मंडी पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत दमकल विभाग का कार्यालय पड़ता है। शनिवार की सुबह कुछ लोग कूड़े की ढ़ेर के बगल से गुजर रहे थे। दुर्गंध आने पर उन्होंने पास जाकर देखा तो एक व्यक्ति की लाश पड़ी थी। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मंडी पुलिस चौकी इंचार्ज जगदीप नेगी के शहर से बाहर होने के कारण मेडिकल पुलिस मौके पर पहुंची और लाश के शिनाख्त के प्रयास किए। लेकिन सफलता नहीं मिल सकी।
एसएसआई विजय मेहता के अनुसार व्यक्ति की उम्र 35 से 40 साल के बीच है। शव तीन से चार दिन पुराना है। मृतक के शरीर में कीड़े पड़ चुके हैं। शरीर में कही चोट के निशान नहीं मिले है। उन्होंने बताया कि पहले व्यक्ति की शिनाख्त हो जाए। इसके बाद मौत के पहलुओं की जांच की जाएगी।
शिनाख्त के लिए आसपास के थाना व चौकियों में दर्ज गुमशुदगी के बारे में पता लगाया जा रहा है। मृतक के शरीर पर काली पेंट व लाल रंग की बनियान है।
हत्या की आशंका
सुनसान जगह पर लाश मिलने से लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं। जिस जगह पर युवक की लाश मिली है वहां पर लोगों की आवाजाही कम रहती है। इसलिए शव के फेंकने की आशंका से मना नहीं किया जा सकता है।
You can search any drug online when you want to sildenafil online pharmacy as a successful option.|
Drugs or surgery is used to remove the ectopic tissue so your organs are not damaged.