हरिद्वार : कांवड़ मेले में पैदल आने वाले शिवभक्तों के बाद हफ्ते भर से धर्मनगरी हरिद्वार में डाक कांवड़ आने का सिलसिला जारी है। सावन के दूसरे सोमवार पर भी डाक कांवड़ और बाइक कांवड़ यात्रियों का सैलाब ही उमड़ आया। हरकी पैड़ी के गंगा घाटों से लेकर हाईवे और पूरा हरिद्वार शिवभक्तों से भरा हुआ है।
हरकी पैड़ी सहित सभी गंगा घाटों पर जल भरने वालों की बंपर भीड़ है। कांवड़ मेले में अभी तक आने वाले शिवभक्तों का आंकड़ा तीन करोड़ को पार कर गया है। रुड़की और हरिद्वार में राजमार्ग एवं बाईपास अब पूरी तरह से डाक कांवड़ यात्रियों के हवाले हो गया है।
डाक कांवड़ के रूप में ट्रक, ट्रैक्टर ट्राली, लोडर, आटो, विक्रम, ई रिक्शा आदि वाहनों पर दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब आदि राज्यों से हर घंटे लाखों कांवड़ यात्री हरिद्वार पहुंच रहे हैं।
Insightful piece
Excellent write-up
There are many pharmacies where you can clonazepam pharmacy price guarantee top performance?
About Eric Barchas, D.