हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। लोगों की कमेटी बनाकर करोड़ों रुपये लेकर फरार आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा है।
सिडकुल व बहादराबाद एंव रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के लोगों की कमेटियों के करोड़ों रुपए लेकर फरार हुआ आरोपी सिडकुल पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है। वही आरोपी के पकड़ में आने की खबर लगते ही 30 से अधिक लोग कमेटियों के पैसे लेने थाने में ही पहुच गए है। आरोपी सत्यप्रकाश शर्मा के खिलाफ सिडकुल और रानीपुर कोतवाली में कुछ दिन पहले ही मुकदमे दर्ज हुए है। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि पूछताछ में अभी तक आरोपी ने 20 लोगों से लाखों रुपए लेने की बात कबूल की है। जिन लोगो से कमेटी के नाम पर पैसा लिया गया है। उनसे भी पूछताछ की जारी है।
Outstanding feature
Insightful piece
이런 유용한 정보를 제공해주셔서 감사합니다! 방문하다 먹튀레이더