रुद्रपुर : मेडिकल कालेज में 26 लाख रुपये का निर्माण कार्य कराने के बाद भी इनफ्राटेक कंपनी के स्वामी ने सिंह कंस्ट्रक्शन के स्वामी काे पेमेंट नहीं किया। जब रुपये मांगे गए तो गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित के मुताबिक अब कंपनी फरार हो गई है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
फर्म का सिविल कंस्ट्रक्शन का कारोबार
आवास विकास निवासी रुद्रपुर दलविंदर सिंह पुत्र गुरदेव सिंह ने बताया कि वह सिंह कंस्ट्रक्शन फर्म का स्वामी है। फर्म के तहत वह सिविल कंस्ट्रक्शन का कारोबार करते हैं। रुद्रपुर स्थित नव निर्माणाधीन मेडिकल कालेज बिल्डिंग में जेआरए इनफ्राटेक की ओर से उसे 26 लाख रुपये का काम मिला था।
काम पूरा होने के बावजूद भुगतान से इनकार
काम पूरा होने के बाद जब वह कंपनी के मालिक नीरज चौबे के पास गया तो उसने रुपये देने से इंकार कर दिया। आरोप है कि इस दौरान उससे गाली-गलौच की गई और जान से मारने की धमकी दी गई। यही नहीं बाद में उसे पता चला कि कम्पनी अपने सारे बिलों का भुगतान करवाकर यहां से भाग गई है।
धोखाधडी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू
दलविंदर सिंह ने कंपनी के स्वामी और कर्मचारियों पर 26 लाख की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैंप सुंदरम शर्मा ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर कंपनी के स्वामी पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है, इसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।