RSS All India Meeting : दूसरे दिन आगामी कार्य योजना पर मंथन, 120 प्रतिनिधि ले रहे भाग

उत्तराखंड हरिद्वार

हरिद्वार: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पर्यावरण विभाग की अखिल भारतीय बैठक के दूसरे दिन आगामी कार्य योजना पर मंथन चल रहा है। उत्तरी हरिद्वार के श्री कृष्ण कृपा धाम में आयोजित बैठक में देशभर में संगठन स्तर पर बंटे 44 प्रांतों के 120 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।

वर्ष भर चलने वाले कार्यक्रमों की तिथियों भी तय की जाएंगी

रविवार को पहले दिन संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय हंस बोले ने इस बैठक में भाग लिया था। सोमवार को पर्यावरण विभाग के राष्ट्रीय संयोजक गोपाल आर्य और सह संयोजक राकेश जैन सभी प्रांतों के संयोजकों और सह संयोजकों से उनकी भावी कार्य योजनाओं की जानकारी ले रहे हैं।

पौधारोपण, नदी संरक्षण, वर्षा जल संरक्षण, प्रदूषण नियंत्रण जैसे विषय पर वर्ष भर चलने वाले कार्यक्रमों की तिथियों भी तय की जाएंगी। इनके अलावा कुछ प्रान्तों में दायित्व के फेरबदल की बात भी कही जा रही है।

बैठक में दूसरे दिन भी अंदर जाने की इजाजत किसी को नहीं है। अंदर केवल राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी और प्रांतों से आए संयोजक व सह संयोजक मौजूद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *