रुद्रपुर जिला अस्पताल में महिला डॉक्टर को तीमारदार ने चप्पलों से पीटा, मुकदमा दर्ज, जांच शुरू

उत्तराखंड उधम सिंह नगर

रुद्रपुर : रुद्रपुर जिला अस्पताल के वार्ड में तीमारदारों की भीड़ को देख मरीजों को इन्फेक्शन होने की बात कहना महिला डॉक्टर को महंगा पड़ गया। आरोप है कि एक महिला ने डॉक्टर के साथ गालीगलौच करते हुए हंगामा शुरू कर दिया।

चप्पलों की से महिला डॉक्टर की पिटाई
महिला तीमारदार इतने पर ही नहीं रुकी, उसने डॉक्टर की चप्पलों पिटाई भी कर दी। पुलिस ने महिला डॉक्टर की तहरीर पर पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

डॉ. ईशा गुप्ता की थी नाइट शिफ्ट
पुलिस के मुताबिक जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर (गाइनोकोलोजिस्ट) ईशा गुप्ता पत्नी (Gynecologist Dr Esha Gupta ) डॉ पारस गुप्ता ने बताया कि सोमवार रात उनकी ड्यूटी थी। रात 9:15 बजे डीएस वार्ड में वह राउन्ड लेने आईं हुई थी।

इंफेक्शन फैलने की बात पर गाली गलौच
राउंड लेने के दौरान मरीजों के साथ उनके रिश्तेदारों की भीड़ लगी हुई थी। उनके समझाने पर कि भीड़ न लगाएं इससे मरीज को इन्फेक्शन हो सकता है, कहने पर एक मरीज काजल की रिश्तेदार मुन्नी नामक महिला उनसे गालीगलौच करने पर उतारू हो गई।

नर्सिंग स्टेशन में घुसकर मारा
देखते ही देखते पर हाथापाई करने लगी। इस पर महिला डॉक्टर खुद को बचाकर बमुश्किल नर्सिंग स्टेशन पर आईं। आरोप है कि उसके पीछे-पीछे वह भी नर्सिंग स्टेशन पर आ गई और उन्हें थप्पड़ मारने लगी। साथ ही चप्पल से मारते हुए बाहर मिलने पर जान से मारने की धमकी देने लगी।

एसओ बाेले मामले की जांच की जा रही
यह देख वहां मौजूद स्टाफ नर्स सिस्टर उर्मिला, सिस्टर ललिता और अन्य लोगों ने बचाया गया। थानाध्यक्ष पंतनगर राजेन्द्र सिंह डांगी ने बताया कि डॉक्टर (गाइनोकोलोजिस्ट) ईशा गुप्ता पत्नी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है, इसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

4 thoughts on “रुद्रपुर जिला अस्पताल में महिला डॉक्टर को तीमारदार ने चप्पलों से पीटा, मुकदमा दर्ज, जांच शुरू

  1. I am often to blogging and i really appreciate your content. The article has really peaks my interest. I am going to bookmark your site and keep checking for new information.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *