हरिद्वार: जिला कारागार के 42 कैदियों में कोरोना संक्रमण को लेकर जेल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग आमने-सामने आ गए हैं।
कैदियों में संक्रमण के काई लक्षण नहीं
जेल प्रशासन का दावा है कि जेल में हेपेटाइटिस बी का शिविर लगाकर बिना बताए कैदियों की कोरोना जांच की गई। इस पर जेल प्रशासन ने आपत्ति जताई है। साथ ही दावा किया है कि जिन कैदियों को कोरोना संक्रमण बताया गया है, उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं है।
42 कैदियों में संक्रमण की बात से जेल प्रशासन में हड़कंप
जिला कारागार रोशनाबाद के 42 कैदियों में कोरोना संक्रमण की बात सामने आने से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग ने जेल प्रशासन के साथ-साथ अपने आंकड़ों में भी कैदियों के संक्रमित होने का जिक्र किया है। वहीं, जेल प्रशासन ने इससे अनभिज्ञता जताते हुए ठीक उलट दावा किया है।
हेपेटाइटिस जांच के लिए थे खून के नमूने
मुख्य चिकित्सा अधिकारी से आपत्ति भी जताई गई है। जेल के वरिष्ठ अधीक्षक मनोज आर्य का कहना है कि मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने जेल में हेपेटाइटिस बी का शिविर लगाया था। जिसमें हेपेटाइटिस की जांच के लिए कैदियों के खून के नमूने लिए गए थे। बाद में 42 कैदियों के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी गई।
आईसीएमआर की गाइड लाइन का उल्लंघन
मनोज आर्य का कहना है कि इनमें किसी भी कैदी में कोरोना जैसे लक्षण नहीं है। यह आईसीएमआर की गाइड लाइन का उल्लंघन है। कोरोना जांच केवल उन्हीं व्यक्ति की हो सकती है, जिनमें कोरोना के लक्षण दिखाई दें। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से बात कर इस पर आपत्ति जताई गई है।
उन्होंने बताया कि जिन कैदियों के कोरोना संक्रमण का दावा किया गया है, यदि उनमें आज कल में कोरोना के कोई लक्षण नजर आते हैं तो नियमानुसार उपचार कराया जाएगा।
Drugs Dictionary Offline: FREE Atomic Infoapps 1 Dictionary of drugs used for medication Purpose, Dosage, Side Effects etc…
Affordable prices can be found to cialis coupon 2022 at low prices, you need to compare online offers
Find out whether a pregnant mom’s emotional state during pregnancy can lead to a miscarriage if she feels too much stress, frig…