राज्य आंदोलनकारी नरेन्द्र कठैत का निधन, 17 साल की उम्र में गए थे जेल

उत्तराखंड देहरादून

देहरादून। पृथक उत्तराखंड राज्य के लिए 17 वर्ष की आयु में जेल में रहे युवा राज्य आंदोलनकारी नरेन्द्र कठैत का ऋशिकेश एम्स में निधन हो गया। उनके आकस्मिक निधन पर राज्य आंदोलनकारी मंच ने शोक जताया है। मंच के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुकरेती ने बताया कि नरेन्द्र इंटर की पढ़ाई से ही राज्य आंदोलन से जुड़ गया था। बंद, चक्का जाम, धरना प्रदर्शन और गोष्ठियों में अपनी उम्र से बड़े आंदोलनकारियों के साथ शामिल होना राज्य की प्रति उनकी भावना को बताने के लिए पर्याप्त है। गिरफ्तारी के बाद भी उन्होंने राज्य के लिए संघर्ष किया। वह रेसकोर्स ऑफिसर्स कॉलोनी के निकट रहते थे। अंतिम संस्कार गुरुवार को हरिद्वार में होगा।

12 thoughts on “राज्य आंदोलनकारी नरेन्द्र कठैत का निधन, 17 साल की उम्र में गए थे जेल

  1. Cada vez que acesso este site, sinto-me acolhido por sua atmosfera de confiança. É reconfortante saber que minhas informações estão em boas mãos. Obrigado pela paz de espírito!

  2. Well-crafted article! 📝 The content is informative, and I believe including more images in your next articles could be beneficial. Have you considered that? 🖼️

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *