लेप्रोस्कोपिक सर्जरी पर पहली नेशनल कांफ्रेंस की तैयारी को मंथन

उत्तराखंड देहरादून

देहरादून। दून मेडिकल कालेज में 13-14 अगस्त को लेप्रोस्कोपिक सर्जरी पर दो दिनी राष्ट्रीय कार्यशाला के लिए तैयारियां तेज कर दी गई है। कांफ्रेंस में की जाने वाली लेप्रोस्कोपिक सर्जरी का लाइव प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं विभागीय मंत्री डा. धन सिंह रावत मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। प्राचार्य डा. आशुतोष सयाना ने सर्जरी विभाग के डाक्टरों की इस संबंध में बैठक ली। उन्होंने बताया कि लेप्रोस्कोपिक सर्जरी प्रोसीजर्स : बेसिक टू एडवांस विषय पर कार्यशाला एसोसिएशन आफ मिनिमल एक्सेस सर्जन्स आफ इंडिया के सहयोग से की जा रही है। नए ओटी ब्लाक में दूरबीन विधि से आपरेशन किए जाएंगे। कार्यशाला में कई शहरों से बड़ी संख्या में डॉक्टर जुटेंगे। डाक्टरों को 15 ऑपरेशन रखने को कहा गया है। मरीज की स्क्रीनिंग व प्री-एनेस्थेटिक जांच 11 अगस्त तक पूरा कर लिया जाए। बैठक में एचओडी डा. मोहित गोयल, डा. राकेश रावत, डा. अभय कुमार, डा. प्रदीप शर्मा, डा. धनंजय डोभाल, डा. विनम्र मित्तल, डा. दिनेश सिंह, डा. पुनीत त्यागी, डा. प्रणव प्रताप सिंह, सीपीआरओ महेंद्र भंडारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *