देहरादून। कैंट थाना पुलिस ने अवैध खनन में एक वाहन सीज किया है। इंस्पेक्टर कैंट शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि शुक्रवार सुबह जैंतनवाला में अवैध खनन की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने अवैध खनन से लदे एक पीकअप को सीज कर दिया है । मौके से पुलिस ने गाड़ी चालक रईस खान निवासी आमवाला, प्रेमनगर को हिरासत में लिया है। वाहन पर कार्रवाई के लिए प्रशासन को रिपोर्ट भेजी जा रही है।
great article
Outstanding feature
Insightful piece
Outstanding feature