60 साल तक सौ रुपए में लाभार्थियों को सिर्फ 15 रुपए मिले, डीबीटी से मिल रहा शत प्रतिशत : सीएम धामी

उत्तराखंड उधम सिंह नगर

रुद्रपुर: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 75 वर्षों में 60 वर्षों तक एक पार्टी का शासन रहा। एक परिवार के लोगाें को ध्यान में रखकर योजनाएं बनती थीं। दिल्ली से 100 रुपए किसी योजना के मद में भेजे जाते तो 85 रुपए बीच में ही गायब हो जाते, सिर्फ 15 रुपए लाभार्थियों तक पहुंचता था। अब डीबीटी से पारदर्शिता आई है। पूरी दुनिया का 40 प्रतिशत डिजिटल ट्रांजिक्शन भारत में हो रहा है।

किसानों के खाते में डीबीटी से भेजी प्रोत्साहन राशि
सीएम धामी शुक्रवार को रुद्रपुर में दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे। जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर उन्होंने मूल्य प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत प्रदेश के एक लाख 13 हजार किसानों के खाते में प्रोत्साहन राशि डीबीटी के माध्यम से, का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि दुग्ध उत्पादकों का उत्साह को देखकर उन्हें प्रणाम करता हूं।

उत्तराखंड में दुग्ध उत्पादन में 16 प्रतिशत की वृद्धि
सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड में दुग्ध उत्पादन में 16 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसके साथ ही पहले स्थान पर दुग्ध उत्पादक नैनीताल की गंगा और ऊधम सिंह नगर के गुरु उपदेश और हरपाल कौर को प्रतीकात्मक चेक देकर सम्मानित किया। कहा कि पीएम के नेतृत्व में किसानों की आय दोगुना करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

सिंचाई और कृषि विभाग में संमन्वय बनाना होगा
सीएम ने कहा कि पहाड़ों पर पानी की समस्या गंभीर है। इसके निस्तारण के लिए सिंचाई और कृषि विभाग में संमन्वय बनाना होगा। सरकार सरलीकरण, समाधान और निस्तारण मंत्र पर कार्य कर रही है। देश मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है। जरूरतमंदों के लिए योजनाएं बन रही हैं।

पीएम सम्मान निधि किसानों के खातों में पहुंची
पीएम सम्मान निधि योजना से नौ लाख किसानों के खाते में 1390 करोड़ रुपए भेजी जा चुकी है। जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए 3900 जैविक कलस्टर खुलेगा। नीति आयोग की बैठक प्रस्तावित है, जिसमें यहां की योजनाओं को भौगोलिक परिस्थिति को ध्यान में रखकर बनाने पर चर्चा होग। खुरपिया फार्म में 100 एकड़ जमीन पर एम्स की शाखा खुलेगी।

काशीपुर से दिल्ली के लिए फोर लेन होगा
आने वाले समय में काशीपुर से दिल्ली के लिए फोर लेन हाईवे बनने वाला है। प्रस्ताव पास हो चुका है। दिल्ली जाने में एक घंटे काम समय लगेंगे। कांवड़ यात्रा में रिकॉर्ड तोड़ लोग आए।

दुग्ध का मूल्य बढ़ाने के लिए जल्द समीक्षा
किसानों के लिए फार्म मशीनरी योजना शुरू की गई है जिसमे 80 प्रतिशन अनुदान का प्रावधान है। दुग्ध का मूल्य बढ़ाने के लिए जल्द समीक्षा की जाएगी। नेचुरल फार्मिंग पर अनेक कार्य किया जा सकता है। यहां 700 स्टार्टअप चल रहे हैं। युवा आगे आएं। बैंकों से लोन लेना आसान होगा। गांव के युवाओं को आगे लाया जाएगा। बैंकों का ऋण देने में कोताही न बरतें इसके लिए निर्देशित किया गया है।

दूध उत्पादन में बनाएंगे कीर्तिमान
सीएम ने कहा कि घर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में सभी उत्पादकों को यहां तिरंगा भेंट किया गया है। 25 वीं रजत जयंती जब मनाएंगे तो दुग्ध विकास में नया कीर्तिमान स्थापित हो चुका होगा। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, मेयर रामपाल, विधायक शिव अरोरा, दुग्ध विकास निदेशक संजय कुमार, सहायक निदेशक राजेंद्र चौहान, सुरेश परिहार आदि मौजूद रहे।

5 thoughts on “60 साल तक सौ रुपए में लाभार्थियों को सिर्फ 15 रुपए मिले, डीबीटी से मिल रहा शत प्रतिशत : सीएम धामी

  1. 💫 Wow, this blog is like a fantastic adventure launching into the galaxy of wonder! 💫 The mind-blowing content here is a thrilling for the mind, sparking excitement at every turn. 🎢 Whether it’s inspiration, this blog is a goldmine of exciting insights! #InfinitePossibilities Embark into this cosmic journey of discovery and let your imagination fly! 🌈 Don’t just read, experience the thrill! 🌈 Your mind will be grateful for this exciting journey through the worlds of discovery! ✨

  2. 💫 Wow, this blog is like a cosmic journey soaring into the universe of wonder! 💫 The captivating content here is a thrilling for the imagination, sparking curiosity at every turn. 🎢 Whether it’s technology, this blog is a source of exciting insights! 🌟 Dive into this thrilling experience of knowledge and let your thoughts roam! 🚀 Don’t just read, experience the excitement! #BeyondTheOrdinary Your brain will thank you for this exciting journey through the realms of endless wonder! 🌍

  3. 🚀 Wow, this blog is like a cosmic journey soaring into the universe of endless possibilities! 💫 The captivating content here is a rollercoaster ride for the imagination, sparking excitement at every turn. 🎢 Whether it’s inspiration, this blog is a treasure trove of inspiring insights! #MindBlown Dive into this thrilling experience of discovery and let your mind fly! ✨ Don’t just enjoy, savor the excitement! 🌈 🚀 will thank you for this exciting journey through the dimensions of endless wonder! 🚀

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *