गरुड़: हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत राजकीय जूनियर हाईस्कूल उड़खुली के बच्चों, शिक्षकों, अभिभावकों व जनप्रतिनिधियों ने घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया। उन्होंने ग्रामीणों से देश की आन-बान-शान के लिए अपने-अपने घरों में तिरंगा फहराने की अपील की। शिक्षकों ने डाकघर से पचास झंडे खरीदकर प्रत्येक बच्चे को झंडा प्रदान किया। सभी से अपील करते हुए कहा कि सब अपने घरों में तिरंगा फहराए। इस दौरान प्रधानाध्यापक शंकर लाल टम्टा, उमेश जोशी, निर्मला आर्या, दीप चंद्र, ग्राम प्रधान राजेंद्र राम, सुरेश चंद्र, एसएमसी अध्यक्ष महेश चंद्र आदि मौजूद थे।
great article