चम्पावत : कुमाऊं मंडल में बुधवार की रात से रुक-रुककर हो रही बारिश के कारण जनजीवन एक बार फिर बे-पटरी हो गया है। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर फिर पहाड़ी से पत्थर गिर रहे हैं, 14 घंटे से राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन बाधित है। लाइफ लाइन बंद होने से मुश्किलें बढ़ गई हैं।
हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों की कतार
टनकपुर-पिथौरागढ़ नेशनल हाईवे के दोनों तरफ दर्जनों वाहन फंसे हुए हैं। कई वाहन बुधवार की देर शाम टनकपुर और चम्पावत की ओर लौट गए। लेकिन अब भी कई वाहन रास्ते में फंसे हुए हैं। पहाड़ी से पत्थरों के गिरने का सिलसिला जारी है। जेसीबी से जितना मलबा हटाया जा रहा है, उतना ही दोबारा हाईवे पर आ जा रहा है।
बुधवार की पहाड़ी से गिरा बड़ा हिस्सा
स्वाला और अमोड़ी के बीच बुधवार की शाम 6:5 बजे भू-स्खलन होने से पहाड़ी का बड़ा हिस्सा गिर कर सड़क पर आ गया था। देर रात तक सड़क खोलने के प्रयास किए गए लेकिन सफलता नहीं मिली। गुरुवार की सुबह फिर से पत्थरों के साथ बड़ी मात्रा में मलबा आ गया। सुबह 8:30 बजे तक सड़क आवाजाही के लिए सुचारु नहीं हो पाई थी। एनएच और प्रशासन के अधिकारी सुबह ही मौके पर पहुंच गए हैं। मलबा हटाने का काम जारी है।
चम्पावत की दो ग्रामीण सड़कें भी बंद
इधर पीएमजीएसवाई चम्पावत की दो ग्रामीण सड़कें भी मलबा आने से बंद हो गई हैं। बुधवार की देर रात चम्पावत, लोहाघाट, पाटी, बाराकोट सहित जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर और बनबसा में तेज वर्षा हुई। पर्वतीय इलाकों में हल्की और मध्यम वर्षा का सिलसिला आज भी जारी है। टनकपुर और बनबसा में शारदा नदी का जल स्तर अभी सामान्य है। पूर्णागिरि रोड पर आवागमन भी सुचारू चल रहा है।
Take off problems of erection. Follow this link [url=https://allamericapharmacy.com/]rite aid pharmacy allegra[/url] . ED problems quickly resolved!
Try binders and glutathione if you are not already doing them.
https://allamericapharmacy.com/