हर किसी की जुंबा पर चढ़ा सीमा पर तैनात उत्‍तराखंड के लाल का देशभक्ति गीत, भर आई सुनने वालों की आंखे

उत्तराखंड देहरादून

देहरादून: इस स्‍वतंत्रता दिवस पर सीमा पर तैनात उत्‍तराखंड के लाल ने देशभक्ति को ऐसे सुरों में पिरोया कि इस सुनने वाले की आंख भर आई। आइटीबीपी (ITBP) के अधिकारिक फेसबुक पेज से इस गीत का वीडियो शेयर किया गया है।

अर्जुन खेरियाल का गीत ‘जय हिंद’ खूब किया जा रहा पसंद
उत्‍तराखंड की राजधानी देहरादून के भंडारीबाग निवासी आईटीबीपी (ITBP) के जवान अर्जुन खेरियाल (Arjun Kheriyal) का गीत ‘जय हिंद’ इन दिनों खूब पसंद किया जा रहा है।

इस गाने में एक जवान को लद्दाख और उत्तराखंड सहित कई ऊंचाई वाली सीमाओं पर तिरंगा लहराते हुए दिखाया गया है। वहीं आइटीबीपी द्वारा मैराथन और वाकथान का आयोजन किया है। वहीं बल 3,488 किलोमीटर भारत-चीन सीमा पर ऊंचाई पर स्थित अपनी सीमा चौकियों पर भी तिरंगा फहरा रहा है।

अर्जुन (Arjun Kheriyal) ने ही लिखा ये यह गीत
अर्जुन ने ही इस गीत की रचना की है और इसे देश के उन बहादुर सैनिकों को समर्पित किया है जो समर्पण और सेवा भाव के साथ अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं।

हर घर तिरंगा अभियान के लिए कर रहे प्रेरित
गीत का उद्देश्य 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान (Har Ghar Tiranga Abhiyan) के दौरान नागरिकों को अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित करना है। दरअसल, भारत माता ने अपने इस लाल को देश सेवा का मौका तो दिया ही है, साथ ही उन्हें मखमली आवाज से भी नवाजा है।

कोरोना योद्धाओं के सम्‍मान में भी गा चुके हैं गीत
अर्जुन खेरियाल (Arjun Kheriyal) इससे पहले कोरोना संक्रमण के बीच दिनरात सेवा दे रहे योद्धाओं के सम्मान में भी गीत गा चुके हैं। जिसमें उन्होंने डाक्टर, पुलिस, सशस्त्र सैन्य बल के जवानों व अन्य कोरोना योद्धाओं के योगदान का उल्लेख किया था।

वहीं, जोशीमठ के तपोवन (ऋषिगंगा घाटी) आपदा के दौरान राहत व बचाव कार्य में लगे सेना व अर्द्धसेना के जवानों के जोश-जज्बे को भी उन्होंने गीत के माध्यम से उकेरा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *