गोरखा कल्याण परिषद् ने किया सीएम धामी का सम्मान समारोह आयोजित, स्मृति चिन्ह किया भेंट

उत्तराखंड देहरादून

देहरादून। गोरखा कल्याण परिषद् द्वारा गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

जे.बी कार्की के नेतृत्व में गोरखा कल्याण परिषद् के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट किया। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर के.बी थापा,  सी.बी थापा,  पदमा देवी,  अनीता देवी,  करुणा थापा,  सुभम कुमार,  सत्यबीर सिंह एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

1 thought on “गोरखा कल्याण परिषद् ने किया सीएम धामी का सम्मान समारोह आयोजित, स्मृति चिन्ह किया भेंट

  1. Bleeding or spotting can be expected for an average of 9—16 days and may last for up to 30 days.
    Get brand medicines at discount prices when you https://ivermectinfastmed.com/ ivermectin stromectol when you find a great deal
    When you are done click on your Sim to go back to the Hospital.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *