पौड़ी में यूथ कांग्रेस महासचिव नितिन बिष्ट और एसडीएम के विवाद ने तूल पकड़ लिया। एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ गांधी पार्क में उपवास पर बैठ गए। उपवास से पहले मीडिया से बातचीत में रावत ने कहा कि एसडीएम एक लोकसेवक है। उससे इस प्रकार के आचरण की अपेक्षा नहीं जाती।
नितिन बिष्ट प्रमाणपत्र को लेकर आ रही समस्याओं को लेकर ही एसडीएम के पास गए थे। समस्या को हल करने के बजाय उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया। लोकतांत्रिक व्यवस्था में इस प्रकार का उत्पीड़न किसी सूरत में बर्दाश्त न किया जाएगा। सरकार तत्काल एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई कर बेलगाम नौकरशाही को कड़ा संदेश दे। यदि ऐसा न किया गया तो कांग्रेस विरोध जारी रखेगी।