प्रदेश में पूर्ण रूप से ऑनलाइन होगा शिक्षा का सिस्टम: धनसिंह

उत्तराखंड नैनीताल

नैनीताल। राज्य शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा का सिस्टम पूर्ण रूप से ऑनलाइन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य में हायर एजुकेशन के लिए कॉमन सिलेबस बनाया जाएगा। जबकि सरकारी कॉलेजों को कॉमन प्लेटफार्म से जोड़ा जाएगा।

सोमवार को नैनीताल पहुंचे शिक्षा मंत्री डॉ. धनसिंह ने कुमाऊं विवि के एडीआर कक्ष का शुभारंभ किया। इससे पूर्व कुलपति प्रो. एनके जोशी व कुलसचिव दिनेश चंद्रा ने शिक्षा मंत्री का स्वागत किया। इस दौरान मंत्री डॉ. धनसिंह ने कहा, कि उच्च शिक्षा के अंतर्गत प्राध्यापकों के रिक्त चल रहे पदों पर जल्द ही नियुक्तियां की जाएंगी। उन्होंने कहा, कि अतिथि शिक्षकों के वेतन में वृद्धि को लेकर भी सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा। कहा, कि आगामी सितंबर माह में प्रदेश में नई शिक्षा नीति को लागू कर दिया जाएगा। जिसके तहत राज्य का एक कॉमन सिलेबस बनाया जाएगा। जिसमें एक विश्वविद्यालय से दूसरे विश्वविद्यालय में छात्र प्रवेश ले सकेंगे। इसके अलावा सरकारी कॉलेजों का कॉमन प्लेटफार्म भी बनाया जाएगा। जिसमें विभिन्न गतिविधियां तथा कार्यक्रम एक तरह के ही होंगे। उन्होंने कहा, कि कक्षा 1 से पीएचडी तक शिक्षा का पूर्ण सिस्टम ऑनलाइन किया जाएगा। मंत्री ने बताया कि प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा के तहत 14 छात्रों पर एक शिक्षक तैनात है। जबकि 27 छात्रों पर एक प्रोफेसर कार्यरत है। कहा, अब शिक्षक को रोजाना 7 घंटे कॉलेज में रहना होगा। यदि ड्यूटी में कोताही की गई तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी। इस मौके पर कुमाऊं विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. एचसीएस बिष्ट, डीआईसी निदेशक प्रो. संजय पंत, शोध निदेशक प्रो. ललित तिवारी, सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ. रितेश साह, डॉ. विजय कुमार आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *