UK Secretariat Guard Paper Leak : एसटीएफ ने की पहली गिरफ्तारी, बाराबंकी से पकड़ा गया आरोपित

अपराध उत्तराखंड देहरादून

देहरादून : स्नातक परीक्षा का पेपर लीक प्रकरण के बाद अब एसटीएफ ने सचिवालय रक्षक भर्ती मामले में पहली गिरफ्तारी कर ली है। सचिवालय रक्षक भर्ती मामले में थाना रायपुर में एसटीएफ की ओर से मुकदमा दर्ज कराया था।

प्रदीप पाल को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया
एसटीएफ की टेक्निकल टीम ने यूकेएसएसएससी में गहन जांच बाद इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस पाने में सफलता प्राप्त की है। जिसके बाद बाराबंकी निवासी प्रदीप पाल से पूछताछ की गई। साक्ष्य व गहन पूछताछ के बाद एसटीएफ द्वारा प्रदीप पाल को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया गया है।

परीक्षार्थियों को लाखों रुपए में पेपर बेचा था पेपर
आरोपित आरआइएमएस कंपनी का कर्मचारी था और आयोग में लंबे समय से कार्यरत था। बताया गया कि प्रदीप पाल के द्वारा ही पेन ड्राइव के माध्यम से प्रश्न पत्र चुराया गया था। इसके बाद अन्य साथियों की मदद से प्रदीप पाल ने परीक्षार्थियों को लाखों रुपए में पेपर बेचा था।

अनुचित साधन से उत्तीर्ण हुए अभ्‍यर्थी चिन्हित
एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि जो छात्र सचिवालय रक्षक परीक्षा में अनुचित साधन से उत्तीर्ण हुए हैं, उनको चिन्हित कर लिया गया है। वह अपने बयान खुद आकर दर्ज करवाएं।

 

1 thought on “UK Secretariat Guard Paper Leak : एसटीएफ ने की पहली गिरफ्तारी, बाराबंकी से पकड़ा गया आरोपित

  1. Reading your post was an absolute pleasure! Your articulate presentation of ideas not only enlightened me but also sparked a sense of joy. The passion you have for your work is evident in every sentence. I am eagerly anticipating your next masterpiece.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *