दिनभर पूजा करता था पति, पत्‍नी ने नाश्‍ता बनाने में मांगी मदद तो खत्म कर दिया परिवार

उत्तराखंड देहरादून

Mass Murder in Dehradun: पुलिस की गिरफ्त में आरोपित महेश। जागरण

ऋषिकेश : देहरादून जिले के डोईवाला में व्‍यक्ति द्वारा अपने परिवार के पांच सदस्‍यों को मौत के घाट उतारने के मामले में पुलिस ने फिलहाल नाश्‍ते को लेकर विवाद होना बताया है।

कोई काम नहीं करता था आरोपित महेश
एसएसपी देहरादून दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि अभी तक जो तथ्‍य सामने आए हैं उसमें पता चला है कि आरोपित महेश कोई काम नहीं करता था। उसका बड़ा भाई उमेश हर माह 15 से 20 हजार रुपये देता था, जिससे उनका घर का खर्च चलता था।

दिन भर पूजा पाठ करता था आरोपित
आरोपित दिन भर पूजा पाठ करता था। शायद महेश और उसकी पत्‍नी के बीच इसी बात को लेकर विवाद रहता था। आज सोमवार की सुबह भी वही हुआ।

पत्‍नी ने नाश्‍ते में मदद करने के लिए कहा
सुबह करीब साढ़े छह-सात बजे महेश पूजा पाठ कर रहा था और उसकी पत्‍नी नाश्‍ता बना रही थी। इस दौरान पत्‍नी ने पूजा पाठ छोड़कर नाश्‍ते में मदद करने के लिए कहा। जिस पर दोनों के बीच कहासुनी हुई।

आरोपित महेश ने पहले की अपनी पत्‍नी की हत्‍या
कहासुनी के बाद आरोपित महेश ने अपनी पत्‍नी की हत्‍या की। उसके बाद छोटी बेटी की हत्‍या की और मां व अन्‍य दो बेटियों को मौत के घाट उतार दिया। महेश की मनोदशा भी कुछ ठीक नहीं लग रही है।

हत्‍या में उपयोग किया गया रसोई के चाकू बरामद
आरोपित इंट्रोवर्ड लग रहा है। हत्‍या में रसोई के चाकू का उपयोग किया गया है, जिसे बरामद कर लिया गया है। आरोपित गिरफ्तार किया जा चुका है। पांचों की हत्‍या गला रेतकर की है।

3 thoughts on “दिनभर पूजा करता था पति, पत्‍नी ने नाश्‍ता बनाने में मांगी मदद तो खत्म कर दिया परिवार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *