हल्द्वानी। रोडवेज काठगोदाम परिक्षेत्र में परिचालकों की बुकिंग क्लर्क (बीसी) के पद पर पदोन्नति चार महीने से लटकी हुई है। जबकि अन्य दो डिपो में पदोन्नति हो चुकी है। इस मांग को लेकर रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद से जुड़े कर्मचारियों ने मंडलीय प्रबंधक दफ्तर के बाहर मंगलवार को धरना रहा। क्षेत्रीय मंत्री आन सिंह जीना ने बताया कि पदोन्नति की प्रक्रिया लटकाई हुई है। तीन कर्मचारी बगैर प्रमोशन रिटायर हो गए हैं। जबकि शेष कुछ कर्मी भी रिटायरमेंट की लाइन में खड़े हैं। ऐसे में अगर प्रमोशन नहीं किया जाता है तो आंदोलन अनिश्चितकालीन चलेगा।