सोमवार रात से ही रुद्रपुर में लीक होने लगी थी गैस, लोगों का नजरअंदाज करना पड़ा भारी

उत्तराखंड उधम सिंह नगर

रुद्रपुर : उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप के आजाद नगर/राजा कॉलोनी क्षेत्र में जहरीली गैस का रिसाव रात से ही होना शुरू हो गया था। रात में ही लोगों को दिक्कत भी महसूस होने लगी थी। लेकिन कॉलोनी के लोगों ने इसे नजरअंदाज किया और दरवाजा बंद कर सो गए। नतीजा सुबह तक रिसने वाली गैस बड़ी आफत बन गई।

35 लोग हो चुके हैं बीमार
कबाड़ी के गोदाम में रखे गैस सिलेंडर के गैस रिसाव में एसएसपी, एसडीएम किच्छा सहित अब तक करीब 35 लोग बीमार हो चुके हैं। उल्टी व सांस लेने में दिक्कत हुई तो सभी को जवाहर लाल नेहरू जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया। दस लोगों को आईसीयू में रखा गया है, जबकि अन्य को सामान्य वार्ड में। जहां पर स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है।

सुबह कमरे में पहुंचा जहरीली गैस का झोंका
सोमवार देर रात गैस रिसाव से लोगों को सांस लेने में थोड़ी दिक्कत हुई तो लोगों ने इसे नजरअंदाज कर कमरे के दरवाजे को अंदर से बंद कर सो गए। मंगलवार सुबह जब लोग उठकर दरवाजे खोले तो तेजी से गैस रिसाव का झोंका कमरे में आया तो लोगों को उल्टी व सांस लेने में दिक्कत की शिकायत होने लगी। इससे लोगों में हड़कंप मच गया।

गैस से चूहे और मुर्गियों की मौत
गैस की चपेट में आकर कई चूहे व मुर्गियों की मौत हो गयी। सूचना पर एडीएम वित्त डॉक्टर ललित नारायण मिश्र, एसडीएम किच्छा कौस्तूभ मिश्रा, सीओ यातायात आशीष भारद्वाज, सीएफओ वंश बहादुर यादव सहित कई अफसर मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और लोगों को राहत पहुंचाने में जुट गए।

गोदाम में रखे सिलिंडर निकाला गया
एसडीआरएफ की भी टीम मौके पर पहुंच गई। कबाड़ी के गोदाम में रखे सिलिंडर को निकालकर दूर रखवा दिया गया। गैस रिसाव की चपेट में आने से मोहल्ले की रामावती, सीमा और धर्मेंद्र बेहोश हो गए। पुलिस कर्मियों ने लोगों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

35 लोगों की हालत बिगड़ी
देखते ही देखते एसएसपी मंजूनाथ टीसी, एसडीएम किच्छा कौस्तूभ मिश्रा, सीएफओ वंश बहादुर यादव, सीओ यातायात आशीष हरद्वाज, एसडीआरएफ जवान चंदन बिष्ट, प्रकाश मेहता, एसडीआरएफ़ इंचार्ज बालम सिंह, अग्निशमन कर्मी चंदन सिंह, सीओ के गनर गणेश,भुवन चंद्र सहित 35 लोगों की हालत बिगड़ने लगी। उल्टी व सांस लेने में दिक्कत हुई तो लोगों को जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया।

लोगों के स्वास्थ्य में हो रहा सुधार
प्रशासन ने अस्पताल पहुंचकर भर्ती लोगों का हाल पूछा। डॉक्टर स्टाफ के साथ इलाज में जुटे हैं। कौन सी गैस का रिसाव हुआ है। इसकी जांच की जा रही है। एडीएम डॉक्टर ललित नारायण मिश्र ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। अस्पताल में भर्ती लोगों को बेहतर इलाज की व्यवस्था की गई है। लोगों के स्वास्थ्य में सुधार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *