कांग्रेस को झटका, महेंद्र सिंह राणा ने छोड़ी पार्टी, भाई-भतीजावाद को बढ़ावा देने का आरोप

उत्तराखंड पौड़ी गढ़वाल

कोटद्वार : पिछले ढाई दशक से कांग्रेस के साथ ही द्वारीखाल प्रखंड के ब्लाक प्रमुख व पार्टी के प्रदेश महामंत्री महेंद्र सिंह राणा ने पार्टी का दामन छोड़ दिया।

पार्टी पर निष्ठावान कार्यकर्त्ताओं की उपेक्षा का आरोप
पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजे पत्र में उन्होंने पार्टी पर निष्ठावान कार्यकर्त्ताओं की उपेक्षा कर भाई-भतीजावाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है।

पिछले 25 वर्षों से पार्टी के सक्रिय सदस्य रहे महेंद्र सिंह राणा
पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजे पत्र में महेंद्र सिंह राणा का कहना है कि वे पिछले 25 वर्षों से पार्टी के सक्रिय सदस्य हैं। जबकि, पिछले 15 वर्षों से वे पार्टी में विभिन्न पदों पर सेवाएं दे रहे हैं। वर्तमान में वे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य होने के साथ ही प्रदेश महामंत्री पद पर भी तैनात हैं।

चाटुकारों व भाई-भतीजावाद को दी जा रही तव्वजो
उनका कहना था कि पार्टी के प्रति समर्पण को देखते हुए उन्होंने 2017 व 2022 मं यमकेश्वर विधानसभा से टिकट की मांग की। लेकिन, पार्टी ने उनकी उपेक्षा की। उनका आरोप है कि वर्तमान में भी पार्टी में गुटबाजी है।

तमाम पदों से इस्तीफा देने की बात कही
पुराने कार्यकर्त्ताओं की उपेक्षा कर चाटुकारों व भाई-भतीजावाद को तव्वजो दी जा रही है। जिससे पार्टी का निष्ठावान कार्यकर्त्ता आहत है। पत्र में उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता के साथ ही तमाम पदों से इस्तीफा देने की बात कही है।

35 thoughts on “कांग्रेस को झटका, महेंद्र सिंह राणा ने छोड़ी पार्टी, भाई-भतीजावाद को बढ़ावा देने का आरोप

  1. Natural Orifice Translumenal Endoscopic Surgery NOTES.
    Can I expect to take https://cilisfastmed.com/ cialis not working at reduced prices
    What to Do After a StrokeStroke Recovery Begins with RehabilitationAll About Cholesterol-Lowering DrugsCut Your Cholesterol, Without DrugsPneumonia and InfluenzaFor Your Heart’s Sake, Lower Your CholesterolBeyond CholesterolChildren and CholesterolStroke Awareness for All Ages Health Tips Smoking and Lung CancerWatching for MelanomaFruits, Vegetables Protect Against StrokeDiabetes and High Blood PressurePotassium and StrokeSmoking Boosts Stroke RiskStress and Stroke Risk St.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *