देहरादून। सामाजिक कार्यकर्ता दीपक करगेती ने उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप लगाया है। इसके खिलाफ गांधी पार्क के बाहर धरना शुरू कर दिया है। आरटीआई कार्यकर्ता दीपक करगेती का आरोप है कि उद्यान विभाग की ओर से अपीलीय अधिकारी ने उन्हें सूचना लेने के लिए उपस्थित होने का पत्र भेजा था। बुधवार को उन्होंने उपस्थिति दर्ज करवाई। आरोप लगाया कि सही सूचना न दिए जाने और भ्रष्टाचारों को छुपाने के उद्देश्य से षड्यंत्र रचा गया है। उनके खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज कराई गई। इसके खिलाफ वह आमरण अनशन पर बैठ गए हैं।
Symptoms of Pregnancy at Weeks 2, 3 and 4 Week 2 During the second week, your body temperature levels, estrogen levels, and hormone levels are rising.
Your privacy should be safeguarded when you birth control include comparing prices from online pharmacies
Depressive symptoms vary significantly between people.