रुद्रपुर में इंदिरा चौक पर युवक के गर्दन पर रूमाल डालकर किया जानलेवा हमला

अपराध उत्तराखंड उधम सिंह नगर

रुद्रपुर : इंदिरा चौक पर रेशमबाड़ी निवासी युवक को बुलाकर उसके गले में रूमाल डालकर जानलेवा हमला कर दिया गया। आरोप है कि इस दौरान उन्होंने उसे टेंपो से अगवा करने का भी प्रयास किया। इस मामले में पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

वार्ड 13 रेशमबाड़ी निवासी सोनू पुत्र महेंदी हसन ने बताया कि 30 अगस्त की रात को महेश कोली उर्फ सत्ता ने उसे कॉल कर इंदिरा चौक पर बुलाया था। इस पर वह इंदिरा चौक पहुंचा तो पहले से मौजूद पवन, अखलाक और दो टेंपो चालकों ने उससे गालीगलौज करनी शुरू कर दी। विरोध करने पर उन्होंने उसके गर्दन में रूमाल डालकर लाठी डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। यही नहीं इस दौरान उसका मोबाइल भी हमलावरों ने तोड़ दिया।

आरोप है कि इस दौरान उन्होंने उसे टेंपो से अगवा कर रम्पुरा ले जाने का भी प्रयास किया। इस पर वह टेंपो से कूदकर अपनी जान बचाकर भागा और इंदिरा चौक पहुंचा। जहां पर डयूटी में मौजूद टीआइ केा घटना से अवगत कराया।

सोनू ने पुलिस से आरोपितों से जानमाल का खतरा बताते हुए कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर हमलावरों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है, इसके बाद आरोपितों की गिरफ्तारी की जाएगी।

2 thoughts on “रुद्रपुर में इंदिरा चौक पर युवक के गर्दन पर रूमाल डालकर किया जानलेवा हमला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *