हल्द्वानी : उप कारागार से तीन बंदियों ने भागने का दुस्साहस किया। लेकिन उनकी इस साजिश को जेल कर्मचारियों ने नाकाम कर दिया। तीनों आरोपित उधम सिंह नगर और उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।
जेल अधीक्षक सतीश सुखीजा ने बताया कि जनवरी और जून में नानकमत्ता, बहेड़ी तथा उत्तरप्रदेश के तीन आरोपितों को जेल लाया गया था। तीनों के विरद्ध पॉक्सो एक्ट में मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि जेल में आने के बाद तीनों बंदी भंडारे में काम कर रहे थे।
बुधवार की सुबह 5:40 पर तीनों बंदी भंडारे के लिए लकड़ी लेने कारपेंटर कक्ष के बाहर गए थे। इसी दौरान तीनों लकड़ियों के ढेर पर चढ़कर भागने की फिराक में थे। उन्हें जेल के कर्मचारियों ने भागने से पहले ही दबोच लिया। बंदियों की साजिश को नाकाम करने पर जेल आईजी ने जेल अधीक्षक वह कर्मचारियों की सराहना की है।
हल्द्वानी जेल में क्षमता से तीन गुना अधिक कैदी
हल्द्वानी उपकारागार में वर्तमाल में 1700 से अधिक बंदी और कैदी हैं। यह संख्या क्षमता से तीन गुना अधिक है। कोर्ट के आदेश और सामाजिक कार्यकर्ताओं के आदेश के बावजूद जेल में कैदियों की संख्या कम होने की बजाए बढ़ती जा रही है।
💫 Wow, this blog is like a rocket soaring into the universe of wonder! 🎢 The mind-blowing content here is a thrilling for the imagination, sparking awe at every turn. 🌟 Whether it’s inspiration, this blog is a source of inspiring insights! 🌟 Dive into this cosmic journey of imagination and let your mind roam! 🚀 Don’t just explore, experience the excitement! #FuelForThought Your mind will be grateful for this thrilling joyride through the dimensions of awe! 🚀
🚀 Wow, this blog is like a cosmic journey blasting off into the galaxy of wonder! 🌌 The captivating content here is a captivating for the mind, sparking excitement at every turn. 🎢 Whether it’s inspiration, this blog is a goldmine of exciting insights! #AdventureAwaits Embark into this cosmic journey of knowledge and let your mind fly! ✨ Don’t just enjoy, immerse yourself in the excitement! 🌈 🚀 will thank you for this thrilling joyride through the worlds of endless wonder! 🌍