कच्ची शराब पीने से पांच लोगों की मौत, जिला प्रशासन में मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

उत्तराखंड हरिद्वार

पथरी थाना क्षेत्र के गांव शिवगढ़ उर्फ तेलीवाला फूल गढ़ में कच्ची शराब पीने से पांच लोगों की मौत होने की खबर है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। वही आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं।

कच्ची शराब पीने से गांव फूल गढ़ निवासी राजू अमरपाल और भोला की मौत हो गई। वही गांव शिवगढ़ में मनोज की भी कच्ची शराब पीने से मौत हुई है बताया जा रहा है कि अमरपाल की जॉली ग्रांट व काका की एम्स ऋषिकेश में मौत हुई है।

14 thoughts on “कच्ची शराब पीने से पांच लोगों की मौत, जिला प्रशासन में मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

  1. Well-crafted article! 📝 The content is informative, and I believe including more images in your next articles could be beneficial. Have you considered that? 🖼️

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *