वन दरोगा भर्ती घपले के छह आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर, STF जांच में खुलेंगे कई राज

उत्तराखंड देहरादून

वन दरोगा भर्ती धांधली के केस में नामजद छह आरोपी भूमिगत हो गए हैं। इनकी गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ (STF) ने मजबूत साक्ष्य जुटा लिए हैं। इनकी मौजूदगी का पता लगाने के लिए तकनीकी साक्ष्यों की मदद ली जा रही है। वन विभाग में दरोगा के 316 पदों पर हुई ऑनलाइन परीक्षा में धांधली पर केस दर्ज किया गया था। इस मामले में देहरादून के रायपुर थाने में दर्ज केस में नौ आरोपी नामजद किए गए।

सभी आरोपी हरिद्वार जिले के निवासी हैं। एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि केस में नामजद प्रशांत कुमार, रविंद्र सिंह और अश्वनी कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा चुका है। इसके अलावा अनुज कुमार, दीक्षित कुमार, जिशान, मजीद, सचिन कुमार और शेखर कुमार फरार चल रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक, एसटीएफ ने इनकी गिरफ्तारी की तैयारी शुरू की तो पता लगा कि आरोपी भूमिगत हो गए हैं। उन की धरपकड़ को जांच अधिकारी के साथ टीम तैयार की जा रही है। इस बीच, एसटीएफ को प्राथमिक जांच में परीक्षा कराने वाली एजेंसी की संलिप्तता होने के भी साक्ष्य मिले हैं। ये परीक्षा एनएसईआईटी लिमिटेड ने कराई थी। इसके लिए एसटीएफ साक्ष्य जुटा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *