आज आ सकती है भर्तियों की जांच रिपोर्ट, स्पीकर रितु खंडूड़ी ने दिए थे संकेत

उत्तराखंड देहरादून

आज आ सकती है भर्तियों की जांच रिपोर्ट, स्पीकर रितु खंडूड़ी ने दिए थे संकेत – स्पीकर ऋतु खंडूड़ी भूषण ने दिए थे जल्द रिपोर्ट आने के संकेत – राज्य गठन के बाद से अब तक हुई नियुक्तियों की होगी एक रिपोर्ट।

विधानसभा में बैक डोर भर्ती की जांच रिपोर्ट बुधवार को आ सकती है। विशेषज्ञ समिति ने जांच रिपोर्ट तैयार कर ली है। विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूड़ी भूषण ने भी जल्द रिपोर्ट आने के संकेत दिए थे। विधानसभा में 2016-17 और 2021-22 के दौरान तदर्थ नियुक्तियों को लेकर सवाल उठे थे।

इसमें कहा गया कि ये सारी नियुक्तियां पिछले दरवाजे से सिफारिशों पर की गईं। सवाल उठने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा अध्यक्ष से सभी विवादित नियुक्तियां की जांच का अनुरोध किया था। विधानसभा अध्यक्ष ने पूर्व आईएएस अधिकारी डीके कोटिया की अध्यक्षता में एक विशेष जांच समिति का गठन कर दिया था।

सूत्रों के मुताबिक, समिति ने अपनी जांच पूरी कर ली है और किसी भी समय वह विधानसभा अध्यक्ष को अपनी रिपोर्ट सौंप सकती है। संभावना है कि आज बुधवार को समिति स्पीकर को जांच रिपोर्ट सौंप दे। विधानसभा अध्यक्ष ने भी जल्द रिपोर्ट सौंपने के संकेत दिए थे।

हालांकि मीडिया में अंतरिम रिपोर्ट सौंपे जाने की खबरें वायरल होने पर उन्होंने इसका खंडन भी किया था। सूत्रों का यह भी कहना है कि नियुक्यिों के संबंध में समिति की केवल एक ही जांच रिपोर्ट है। समिति ने राज्य गठन के बाद विधानसभा में अब तक हुई सभी नियुक्तियों की प्रक्रिया के संबंध में जांच की है, जिसकी रिपोर्ट तैयार हो गई है।

 

6 thoughts on “आज आ सकती है भर्तियों की जांच रिपोर्ट, स्पीकर रितु खंडूड़ी ने दिए थे संकेत

  1. Although every woman is different, and your symptoms will likely not be the same as mine were, but there are certain early signs that can in fact confirm that you are pregnant.
    You can get lower rates when you https://cilisfastmed.com/ does cialis lower blood pressure pills when you order on this site
    Twelve Gulf War-related exposures were weakly associated with the case definition.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *