रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग जनपद में लगातार हो रही बारिश के चलते बुधवार देर शाम गौरीकुंड हाईवे (केदारनाथ हाईवे) पर तलसारी के पास पहाड़ी से मलबा एवं बोल्डर आ गया। इसमें हादसे यात्री बाल बाल बचे। वहीं, मार्ग के दोनों ओर वाहनों का लंबा जाम लगा गया। आज गुरुवार को भी मार्ग नहीं खुला है। एनएच लोनिवि की जेसीबी मशीनें मलबा हटाने में जुटी है।
15 सितंबर से बारिश का सिलसिला जारी
गत 15 सितंबर से जनपद में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। जिससे गौरीकुंड हाईवे जगह-जगह मलबा आने से अवरुद्ध हो रहा है। बुधवार देर शाम को फाटा से दो किमी आगे तरसाली गांव के पास अचानक पहाड़ी से मलबा एवं बोल्डर आने से गौरीकुंड हाईवे वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया। जिससे मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
तीर्थ यात्रियों और स्थानीय लोगों को परेशानी
इस दौरान तीर्थ यात्रियों के साथ ही स्थानीय लोगों को खासी दिक्कतें उठानी पड़ी। हालांकि एनएच की जेसीबी मशीनें लगाकर मार्ग खोले जाने का कार्य में जुटी है। लगातार हो रही बारिश से मलबा साफ करने में भी दिक्कतें आ रहे है। वहीं जिला मुख्यालय समेत पूरे जनपद में लगातार हो रही बारिश से ठंड महसूस होने लगी है।
Insightful piece
Excellent write-up